Ranchi : कल्पना सोरेन के ट्वीट के बाद सीता सोरेन की बेटियां राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन ने भी अपनी चाची कल्पना सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल्पना सोरेन के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए राजश्री सोरेन ने लिखा कि मेरे पिता अपने लोगों के संरक्षक थे. उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी.वह लोगों की आवाज थे. उन्होंने झामुमो को मजबूत बनाने में अपना खून-पसीना बहाया. कृपया अपनी वास्तविकता छिपाने के लिए मेरे पिता के नाम का उपयोग न करें. दूसरी बेटी जयश्री सोरेन ने अपनी बहन के ट्विट को रि्वीट किया है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-sacrificed-5-of-its-leaders-for-imports-now-it-is-the-turn-of-the-sixth/">भाजपा
ने आयातितों के लिए कुर्बान कर दिये अपने 5 नेता, अब छठे की बारी [wpse_comments_template]