सिवान : राम-जानकी मंदिर से 300 साल पुरानी करोड़ों की मूर्तियां चोरी
Bihar : बिहार के सिवान जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां सुरवल गांव में स्थित ऐतिहासिक राम-जानकी मंदिर में चोरी हुई है. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया और 300 साल पुरानी भगवान श्रीराम और माता जानकी की मूर्तियां चुरा लीं. ये मूर्तियां नीलम पत्थर से बनी थीं और इनकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है. स्थानीय लोग जब सुबह में मंदिर की सफाई करने गये तो उन्होंने मंदिर का दरवाजा टूटा पाया. गर्भगृह में गये तो देखा कि भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां गायब थी. मूर्तियां चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया. मंदिर के बुजुर्गों के अनुसार, यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा 300 साल पहले स्थापित किया गया था और यह पूरे क्षेत्र में श्रद्धा का केंद्र रहा है. यहां हर साल रामनवमी और अन्य धार्मिक पर्वों पर बड़े आयोजन होते हैं, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और प्रशासन से ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. इधर थाना प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच के लिए गठित पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा होगा और मूर्तियां बरामद की जायेंगी.