धनबाद लोकसभा सीट से छह उम्मीदवारों ने किया नामांकन
Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से शनिवार को छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन करनेवालों में कृष्ण चंद्र सिंह राज, नारायण गिरी, परवेज नैयर, राजीव तिवारी, रियाजुल हक व कामेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं. इस मौंके जिला निर्वाचन कार्यालय में डीसी माधवी मिश्रा के अलावा अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला व प्रत्याशियों के प्रस्तावक मौजूद थे. [wpse_comments_template]