Lagatardesk : एक्ट्रेस- डांसर नोरा फतेही अपने डांस मूव्स के लिए काफी फेमस हैं. हाल ही में नोरा का नया गाना स्नेक रिलीज हुआ था. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जो 24 घंटो में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बन गया है. इस गाने ने टॉप 2 की रैकिंग हासिल की है. जिसे 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.
https://www.instagram.com/reel/DE41CSaChtc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DE41CSaChtc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
"> एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा `यह मेरे लिए बिल्कुल अविश्वसनीय है.`स्नेक` का विश्व स्तर पर टॉप 2 पर पहुंचना मेरे और टीम के लिए एक खास पल है. ब्रूनो मार्स और रोजे जैसे कलाकारों के साथ वहां होना एक सम्मान की बात है. यह दिखाता है कि लोग वास्तव में मेरे इंटरनेशनल म्यूजिक करियर को अपना रहे हैं और ग्लोबल विजन के साथ जुड़ रहे हैं. यह मेरे लिए सब कुछ है. मैंने इस गाने में अपना बहुत डाला है. इसलिए दुनियाभर के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं. सच में अविश्वसनीय है.
https://www.instagram.com/reel/DFpiFnjiiBT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DFpiFnjiiBT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
"> उन्होंने आगे कहा यह ग्लोबल अचीवमेंट मुझे और भी बेहतर होने का जोश बढ़ाती है. मेरे करियर के एक नए चैप्टर के लिए चीयर्स`. फैंस नोरा के स्नेक वीडियो के दीवाने हो गए हैं. नोरा की स्क्रीन पर मौजूदगी और डेरुलो के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री की प्रशंसा कर रहे हैं`