बिहार में SIR  के तहत अब तक 94.68 फीसदी वोटर कवर  किये गये : चुनाव आयोग

Patna : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के तहत अब तक 94.68 फीसदी वोटर कवर किये जा चुके हैं. चुनाव आयोग (ECI) ने यह जानकारी दी है. ECI ने बताया कि राज्य में कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 90.12फीसदी लोगों से फॉर्म प्राप्त हुए हैं. 4.67फीसदी मतदाता अपने पते पर नहीं मिले. 1.61% की मृत्यु हो चुकी है. 

!!customEmbedTag!!

!!customEmbedTag!!

 

चुनाव आयोग के अनुसार 0.75% लोगों के एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज हैं. 2.3 फीसदी ने स्थायी रूप से पता बदल लिया है. 0.01फीसदी लोगो के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

 


चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल (प्रारूप मतदाता सूची) प्रकाशित कर दी जायेगी. इस क्रम में एक माह तक सभी राजनीतिक दलों और आम जनता को सुझाव और सुधार भेजने का अवसर मिलेगा.

 

 

आयोग के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को  प्रारूप सूची मुफ्त में प्रिंट और डिजिटल रूप में दी जायेगी.  इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.   अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जायेगी