सत्र : सप्लाई ऑफिसर बोरा नहीं ट्रक के ट्रक राशन बेच रहे हैं – चंद्रवंशी)
कहीं से भी नहीं की गयी कोई सकारात्मक कार्रवाई
साध्वी ठाकुर के पिता ने अपनी शिकायत में प्रांजल मिश्रा, अभिषेक झा.,कराटे शिक्षक विशाल और उसके साथी व अन्य पर बच्ची की मौत में संलिप्ता की आशंका जतायी थी. बच्ची के परिजन थाना प्रभारी, एसएसपी धनबाद और डीजीपी झारखंड से न्याय की गुहार लगा चुके हैं. परिजनों ने पीएमओ में भी शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में बच्ची के हथियारे खुले आम घूम रहे हैं. इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये और परिजनों को न्याय मिल सके. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/hearing-in-the-high-court-on-the-bail-of-top-naxalite-leader-prashant-bose-who-was-rewarded-with-one-crore/">एककरोड़ के इनामी रहे शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत बोस की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई [wpse_comments_template]