जयपुर रैली में सोनिया गांधी ने कहा, सत्ता में विराजमान लोग लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, संविधान बदलने की कोशिश हो रही है

देश के ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है? जो ऐसा सोचता है उसे देश की जनता सबक सिखा देती है. Jaipur :  सोनिया गांधी ने आज शनिवार को जयपुर रैली में कहा कि दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में हैं. लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. हमारे संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. सोनिया गांधी ने इसे तानाशाही करार देते हुए कहा कि हम सब इसका जवाब देंगे. कहा कि चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे.नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 

चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है

सोनिया गांधी ने महंगाई की चर्चा करते हुए कहा, आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामना मुहैया होना मुश्किल है, रसोई गैस की  बढ़ती कीमतों ने हमारी माताओं-बहनों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा, देश के ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है? जो ऐसा सोचता है उसे देश की जनता सबक सिखा देती है.  दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं. मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा,  विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. सोनिया गांधी ने कहा, हमारा देश पिछले दस साल से एक ऐसी सरकार के हवाले है जिसने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट, असमानता व अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.    सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की  इस न्याय पत्र  महासभा में शामिल थे. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित सभा में प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस का न्याय पत्र  संघर्ष की आवाज बनेगा.

भाजपा ने बेरोजगारी की दिशा में कुछ भी नहीं किया

प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा ने बेरोजगारी की दिशा में कुछ भी नहीं किया.   हम अपनी पार्टी का घोषणा पत्र आपके सामने रख रहे है. इसका नाम न्याय पत्र इसलिए रखा गया क्योंकि यह संघर्ष की आवाज है. आज बेरोजगारी चरम पर है, दस साल से देश में भाजपा  सरकार है, लेकिन उसने कुछ नहीं किया. हमारा न्याय पत्र सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है, जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जायेंगे.  कहा कि यह एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है. [wpse_comments_template]