https://www.instagram.com/reel/DFkoY8FB106/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये वीडियो में सोनू निगम दर्द से कराहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे रीढ़ की हड्डी में कुछ सुई जैसा चुभ रहा है. वीडियो में वो दर्द से कहराते नजर आ रहे है. बेड पर लेटे हुए उन्होंने लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट के दौरान हुए. भयंकर पीठ दर्द के बारे में बताया. ये मेरी लाइफ का बहुत कठिन दिन था, मुझे परफॉर्म करते हुए ही बहुत तेज दर्द उठा. हालांकि मैंने जैसे तैसे हैंडल किया और अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam की बिगड़ी तबीयत,वीडियो किया शेयर
Lagatardesk : पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम की बिगड़ी तबीयत पीठ में जोरदार उठा दर्द.सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी.इसके कैप्शन में लिखा `सरस्वती जी ने कल रात मेरा पूरा साथ दिया.