सोनू सूद ने ट्वीट कर किया मनीष कश्यप का बचाव, कहा उसने हमेशा बिहारियों के लिये आवाज उठाई

Patna: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मनीष कश्यप को लेकर ट्वीट किया है. एक्टर ने ट्विटर पर लिखा- "जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा." बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में वीडियो वायरल को लेकर फंसे यूट्यूबर मनीष की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मनीष कश्यप पर कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है कि सारे केस को क्लब करके बिहार में कर दिया जाए. वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई अब 21 अप्रैल को होगी. इसे भी पढ़ें:  पंजाब">https://lagatar.in/punjab-firing-at-bathindas-military-station-4-killed/">पंजाब

: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 80 मीडियम रेजिमेंट के 4 लोगों की मौत
[wpse_comments_template]