दक्षिणी रेलवे ने पैरामेडिकल के कुल 191 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  दक्षिणी रेलवे ने अपने मुख्यालय रेलवे हॉस्पिटल, पेरम्बूर, चेन्नई में कांट्रैक्ट बेसिस पर वैकेंसी निकाली है. दक्षिणी रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 191 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेश के अनुसार, कांट्रैक्ट की अवधि सितंबर महीने तक के लिए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in/">https://sr.indianrailways.gov.in/">https://sr.indianrailways.gov.in/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिन तिथि 30 अप्रैल 2021 है. कैंडिडेट sr.indianrailways.gov.in">http://sr.indianrailways.gov.in">sr.indianrailways.gov.in

पर जाकर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
नर्सिंग सुप्रिनटेंडेंट83
ईसीजी टेक्निशियन4
फिजीयोथेरेपिस्ट1
हेमोडायलिसिस टेक्निशियन3
हॉस्पिटल असिस्टेंट48
हाउस कीपिंग असिस्टेंट40
लैब असिस्‍टेंट9
डियोग्राफर3

क्वालीफिकेशन डिटेल

  • फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सरकारी, निजी अस्पताल में प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए.
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए. इसके साथ-साथ आईसीयू और डायलिसिस यूनिट में अनुभव होना चाहिए. 
  • अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालीफिकेशन और कार्य अनुभव चाहिए. कैंडिडेट क्वालीफिकेशन डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in">http://sr.indianrailways.gov.in">sr.indianrailways.gov.in

    में देख सकते हैं. 

आयु सीमा

पदों के नामउम्र सीमा
नर्सिंग सुप्रिनटेंडेंट20 से 40 साल
हेमोडायलिसिस टेक्निशियन20 से 33 साल
असिस्टेंट/ हाउसकीपिंग असिस्टेंट  18 से 30 साल
रेडियोग्राफर19 से 33 साल
अन्य पदों के लिए18 से 33 साल

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी प्रतिमाह
नर्सिंग सुप्रिनटेंडेंट44,900
फिजीयोथेरेपिस्ट35,400
ईसीजी टेक्निशियन25,500
हेमोडायलिसिस टेक्निशियन35,500
हॉस्पिटल असिस्टेंट18500
हाउस कीपिंग असिस्टेंट18500
लैब असिस्‍टेंट21500
रेडियोग्राफर21,500

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक  https://sr.indianrailways.gov.in/">https://sr.indianrailways.gov.in/">https://sr.indianrailways.gov.in/

पर जाकर मांगे गये डिटेल को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.