Ramgarh: रामगढ़ जिले में बढ़ रहे कोयले के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्ती करने की तैयारी में है. रविवार को पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में किसी तरह का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि कोई भी अवैध कारोबार खासकर कोयले के अवैध कारोबार या उत्खनन में जो भी पुलिस पदाधिकारी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.
जमादार पर हो चुकी है कार्रवाई
एसपी ने अपने सख्ती का उदाहरण भी दिया. कहा कि कुजू ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के मामले में संलिप्त पाए जाने पर दो दरोगा और एक जमादार को निलंबित किया जा चुका है.
केंद्रीय">https://english.lagatar.in/central-mining-and-fuel-research-institute-csir-vacancies-in-various-posts-see-update-here/48551/">केंद्रीय
खनन एंव ईंधन अनुसंधान संस्थान (CSIR) ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
आदेश का पालन हो
कहा कि जिस इलाके में कोयले की तस्करी या अवैध खनन की शिकायत मिलेगी, वहां के थानेदारों पर कार्रवाई होगी. रामगढ़ में कोयला के अवैध कारोबार के बारे में अब लोग भूल ही जाएं तो बेहतर होगा. प्रशासन नो इलिगल माइनिंग, नो इलिगल ट्रांसपोर्टिंग की नीति पर चलेगी. इसे लेकर सभी थानेदारों को इसका पालन करने का आदेश दिया साथ ही कोयला तस्करों को भी चेताया.