एक्शन में स्पीकर, कहा- दिस इज नॉट कन्वर्जन, जस्ट लिसन

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन दूसरी पाली में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो एक्शन में रहे. जब कल्पना सोरेन शिक्षा पर अपनी बात रख रहीं थी तो नीरा यादव ने स्पीकर से अपनी बात रखने की इजाजत मांगी. इस पर स्पीकर ने कहा कि कहा दिस इज नॉट कन्वर्जन, जस्ट लिसन. इसके बाद स्पीकर ने खास कर नवनिर्वाचित विधायकों को हिदायत दी कि सदन में वाद-विवाद के समय लिखित भाषण या वक्त्व्य पढ़ने की परंपरा नहीं है. आप सिर्फ इसका सर्पोट ले सकते हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जब अपनी बात रख रहे थे, तो नवीन जायसवाल ने कहा कि क्या मंत्री पढ़ सकते हैं. इस प्रदीप यादव ने कहा कि कविता और गीत गातक बताना भी परंपरा नहीं है. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3