ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन ईडी के कार्यवाहक निदेशक बनाये गये

New Delhi : ईडी चीफ संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कल 15 सितंबर को खत्म हो गया. ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है. केंद्र सरकार के आदेशानुसार आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन 1993 बैच के अधिकारी हैं. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

        नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नवीन मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं

राहुल नवीन ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ईडी का कार्यवाहक निदेशक बनाया है. ईडी चीफ के रूप में किसी अधिकारी की नियुक्ति हो जाने तक राहुल नवीन कार्यवाहक निदेशक बने रहेंगे. जान लें कि संजय कुमार मिश्रा 2018 में ED चीफ बनाये गये थे. उनका कार्यकाल 4 साल 10 महीने तक रहा.

संजय कुमार मिश्रा  2018 में ईडी निदेशक बनाये गये थे

संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका पहला कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होने वाला था. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें सेवा में तीन बार विस्तार दिया. उनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीवीसी एक्ट में सरकार ने संशोधन किया गया था. 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी.

राहुल नवीन  इनकम टैक्स कैडर से आये हैं

संजय मिश्रा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ईडी में मौजूद सीनियर अधिकारियों में सात स्पेशल डायरेक्टर हैं. सबसे वरिष्ठ IRS अधिकारी राहुल नवीन हैं. वे इनकम टैक्स कैडर से आये हैं. नवीन 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा ऑफिसर हैं. जान लें कि श्री नवीन स्पेशल डायरेक्टर मुख्यालय के साथ-साथ ईडी के चीफ सतर्कता अधिकारी पद पर भी तैनात हैं. मूल रूप से बिहार निवासी राहुल शांत और और तेज -तर्रार अधिकारी माने जाते हैं. कहा जाता है कि आरोपों की तह तक जाने में इन्हें महारत हासिल है. राहुल कानूनी तरीके से अपने काम को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं. [wpse_comments_template]