जिला प्रशासन का खास कार्यक्रम, अब जनता तय करेगी अफसरों की रेटिंग

Ranchi :  जिला प्रशासन ने एक खास कार्यक्रम की शुरूआत की है, ताकि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतार सके. साथ ही जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके. इस कार्यक्रम में अफसरों और कर्मचारियों ने मिलकर तय किया कि अब काम करने के तरीके को और बेहतर बनाया जायेगा. इसमें समयबद्ध योजनाएं बनाना, जरूरी कामों को प्राथमिकता देना और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना शामिल है. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि अब समाहरणालय के कार्यालयों के कामकाज कैसे हैं, ये आम जनता खुद बतायेगी. यानी आपकी राय से तय होगा कि किस अफसर का प्रदर्शन अच्छा है.