रांची एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही विशेष सतर्कता

Ranchi :  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रांची एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम स्निफर डॉग की मदद से यात्रियों के सामान की जांच कर रही है. एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है. इसी तरह रेलवे स्टेशनों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था - एयरपोर्ट पर हर दिन औसतन 25 से 27 विमान अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. - यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और पुणे के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है. - एयरपोर्ट पर होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.