स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने कोच के पदों पर दी बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Lagatar Desk : स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने कांट्रेक्ट के आधार पर कोच और असिस्टेंट कोच के कुल 300 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 मई 2021 तक  आवेदन कर सकते हैं.

 इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन करने की  प्रक्रिया 20 अप्रैल 2021 से शुरू होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां.

आवेदन करने की तिथि -  20-04-2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20-05-2021

आयु सीमा

कोच के पोस्ट पर आवेदन करने की अधिकतम आयु : 45 साल

असिस्टेंट कोच के पोस्ट पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा  : 40 साल

पोस्ट डिटेल

कोच - 100 पोस्ट

असिस्टेंट कोच - 200 पोस्ट

कुल पोस्ट संख्या - 300

वेबसाइट  - https://sportsauthorityofindia.nic.in/



नोटिफिकेशन डिटेल  - https://sportsauthorityofindia.nic.in/showfile.asp?link_temp_id=15489



क्वालीफिकेशन डिटेल

इन पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है.

- साथ ही कोच के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव अनिवार्य है.

सैलरी डिटेल

कोच- 105,000 से 150,000 रुपए प्रतिमाह.

असिस्टेंट कोच –  41,420 से 112,400 रूपए प्रतिमाह

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए SAI  की ऑफिशियल वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.nic.in/

पर जाए और ऑनलाइन आवेदन के लिए मांगे गए नाम, पता, पहचान पत्र सहित शैक्षणिक डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें

उम्मीदवार 20 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  लिंक SAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिए जायेगा.