खेलों से बढ़ती है सामाजिक समरसता : विनोद उरांव

18वीं डबल खसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, केडीएस इलेवन की शानदार जीत
Latehar :  जिला परिषद सदस्‍य विनोद उरांव ने रविवार को सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट क्लब, पोचरा के तत्वावधान में आयोजित 18वीं डबल खसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं. खेलों में विभिन्न सामाजिक वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिससे सामाजिक एकता मजबूत होती है.

केडीएस इलेवन ने पांच विकेटों से जीता उद्घाटन मैच 

उद्घाटन मैच केडीएस इलेवन व पठान इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पठान इलेवन ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी केडीएस की टीम पांचवें ओवर में ही पांच विकेटों से मैच जीता. मैन ऑफ द मैच मारूफ आलम को चुना गया. मारूफ ने 45 रन बनाये और एक विकेट भी हासिल किया.

मौच के दौरान ये लोग रहे मौजूद  

क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, मुखिया रामजी सिंह के अलावा आयोजन समिति के अनुपम मिश्रा, अभिषेक नाथ शाहदेव, आशीष नाथ शाहदेव, पंकज सिंह देव, दिलीप प्रसाद, बलराम प्रसाद व रूपेश प्रसाद समेत काफी संख्‍या में दर्शक मौजूद रहे.