अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने पहुंची ED, 11 बैंकों में खंगाले दस्तावेज
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
अपराधियों की वजह से बाघमारा इन दिनों अशांति का केंद्र बन चुका है. अपना दम दिखाने के लिए अपराधी बमबारी कर घटना को अंजाम देते रहे हैं. अपराधी हथियार के बल पर भय का माहौल कायम कर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं. वे स्क्रैप कटिंग करनेवालों से रंगदारी की मांग कर पैसे की उगाही करते हैं. साइट इंचार्ज अर्जुन यादव का कहना है कि यहां रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए पहले भी फायरिंग और बमबाजी घटना हो चुकी है. इसके लिए नामजद मामला दर्ज कराया गया था. साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारियों और बीसीसीएल से सुरक्षा देने की मांग की गई थी ताकि भय का माहौल दूर हो. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस माहौल में काम करना कठिन है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी यहां स्क्रैप क़टिंग करनेवालों से अपराधी 2 से 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मांग कर रहे हैं. इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. पुलिस घटना की छानबीन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/schools-for-10th-and-12th-class-students-will-open-from-monday/10655/">सोमवारसे खुल जायेंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, गार्जियन की मर्जी से ही स्कूल जायेंगे बच्चे