टाइटन के शेयरों में 3.89 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर नजर आयें. वहीं केवल तीन शेयर लाल निशान पर दिखें. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन के शेयरों में 3.89 फीसदी की तेजी रही. जबकि बजाज ऑटो के शेयरों मे 0.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, एचडीएफसी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयर शामिल रहें. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : लिखित">https://lagatar.in/unfortunate-for-not-registering-fir-in-ratu-police-station-even-after-written-complaint-we-cannot-remain-mute-spectators-high-court/123069/">लिखितशिकायत के बाद भी रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते-हाईकोर्ट
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में लिस्टेड एसबीआई, सनफार्मा, एचयूएल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और टीसीएस के शेयरों में उछाल रहा. इसके अलावा एशियन पेंट्स, मारुति, एम एंड एम, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही आईटीसी, लारसन, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एचसीएल टेक और डॉ रेड्डीज के शेयर भी हरे निशान पर समाप्त हुए.निफ्टी 50 के 44 शेयर हरे निशान पर बंद
निफ्टी 50 पर 44 शेयर बढ़त पर बंद हुए. जबकि 6 शेयरों में गिरावट देखी गयी. आज निफ्टी के मीडिया और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. रियल्टी को छोड़कर निफ्टी के अन्य सभी इंडेक्स में 1 फीसद से अधिक बढ़त रही. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/all-candidates-nominations-correctin-saraikela-bar-elections-tomorrow-is-the-day-of-withdrawal/123054/">सरायकेलाबार चुनाव में सभी दावेदारों के पर्चे सही, कल नाम वापसी का दिन [wpse_comments_template]