लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 210 अंक लुढ़का, निफ्टी 15 हजार से नीचे

LagatarDesk : मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर निवेशक थोड़ा सतर्क होकर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सेंसेक्स लुढ़क कर 50 हजार के नीचे पहुंच गया है. वहीं निफ्टी फिसलकर 14850 के करीब पहुंच गया है.

इसे भी पढ़े :https://english.lagatar.in/rbi-released-report-consumer-confidence-decreased-in-march/47569/

">https://english.lagatar.in/rbi-released-report-consumer-confidence-decreased-in-march/47569/">https://english.lagatar.in/rbi-released-report-consumer-confidence-decreased-in-march/47569/



निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट

फिलहाल सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 49,535.35 के स्तर पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है. वहीं निफ्टी भी 20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 14850 के करीब कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि मेटल और आईटी शेयरों के कारण  बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. एचयूएल और सनफार्मा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं.

एशियाई बाजारों में गिरावट

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों से संकेत अच्छे मिले हैं. गुरूवार के कारोबार में S&P 500 ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया. अमेरिकी बाजारों के टेक शेयरों में अच्छी तेजी दिखी गयी. आज भी बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. लेकिन आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखा जा रहा है.

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं 12 शेयर लाल निशान पर हैं. एचयूएल, सनफार्मा, टाइटन, एचडीएफसी, ITC, बजाज ऑटो, एसबीआई और ONGC आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल हैं. जबकि बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं.