रॉकेट की तेजी से भागा शेयर बाजार, सेंसेक्स 2287, निफ्टी 691 अंक उछला
LagatarDesk : भारत-पाकिस्तान के सीजफायर समझौते का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और दोनों ने नयी ऊंचाईयों को छुआ. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गयी. रुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 2287 अंकों की छलांग लगाकर 81,741 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी 691 अंकों की तेजी के साथ 24,699 पर पहुंच गया. सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 2204 अंकों की मजबूती के साथ 81,658.79 और निफ्टी 685.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,693.85 पर ट्रेड कर रहे थे. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि सिर्फ एक शेयर लाल निशान में है. एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक 3.77% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे, वहीं सनफार्मा के शेयरों में 3.23% की गिरावट दर्ज की गयी. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, इटरनल, एनटीपीसी और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन, पावरग्रिड, आईटीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, एचयूएल और नेस्ले के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. लार्जकैप शेयरों में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और रिलायंस ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं मिडकैप में एस्कॉर्ट्स, सुजलॉन, डिक्सन टेक और IREDA जैसी कंपनियों के शेयर 5-7% तक चढ़े. स्मॉलकैप में पंजाब केमिकल और केपीईएल के शेयर 10-13% तक उछले. इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 880 अंक फिसलकर 79,454 पर और निफ्टी 265 अंक टूटकर 24,008 पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और भारत-पाक तनाव में कमी के संकेतों ने घरेलू निवेशकों में नई ऊर्जा भर दी है.