बीजेपी विधायक दल की बैठक में बनी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति, नियोजन नीति का होगा पुरजोर विरोध

Ranchi: शुक्रवार तीन सितंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में सदन के अंदर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी गयी. बीजेपी इस मॉनसून सत्र में विशेषकर नियोजन नीति का पुरजोर विरोध करेगी. इसके लिए  नियोजन नीतियों की खामियों को उजागर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक कमेटी बनायी है. इसके समयोजक भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही हैं. कमेटी में वरिष्ठ विद्यायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा और अमर बाउरी भी हैं. वहीं पार्टी ने तय किया कि राज्य की कानून व्यवस्था, शराब नीति, जेएसएससी नियुक्ति नियमावली, जज और वकील हत्या समेत अधूरी विकास योजनाओं को लेकर सरकार से जवाब मांगा जायेगा. विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण और भानुप्रताप शाही मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. https://www.youtube.com/watch?v=7H-ED88OeJs

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/bjp-vidhayak12-600x400.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/bjp-vidhayak13-600x400.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-congress-will-keep-these-demands-in-the-house-including-27-reservation-for-backward-castes/">मॉनसून

सत्र: पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण समेत इन मांगों को सदन में रखेगी कांग्रेस

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक सीपी सिंह, अमर कुमार बाउरी, किशुन दास, अमित मंडल, नारायण दास, शशि भूषण मेहता, अनंत ओझा, बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही, समरीलाल, ढुल्लू महतो, कोचे मुंडा, केदार हाजरा, पुष्पा देवी, रामचंद्र चन्द्रवंशी, अपर्णा सेन गुप्ता, नीरा यादव, जेपी पटेल, आलोक चौरसिया, मनीष जायसवाल, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल और नीलकंठ सिंह मुंडा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हंगामेदार">https://lagatar.in/monsoon-session-assembly-starting-friday-will-be-uproar-pros-cons-ready/">हंगामेदार

रहेगा शुक्रवार से शुरू हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, पक्ष-विपक्ष तैयार
[wpse_comments_template]