DFO के जवाब के इंतजार में पाकुड़ डीएफओ नहीं छोड़ रहे कोयला लदा ट्रक
लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप
उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को समीक्षा के क्रम में पाया गया कि, कुछ संक्रमित मरीज चिकित्सकों, इंसिडेंट कमांडरों एवं एंबुलेंस कर्मियों को सहयोग प्रदान नहीं कर रहे. डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं डेडिकेटेड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती नहीं हो रहे हैं. साथ ही कुछ संक्रमित मरीज बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. उक्त लोगों का यह कृत्य कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ा सकता है. साथ ही उनके घर वालों को भी संक्रमित कर सकता है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है. इसे भी पढ़ें- धरने">https://english.lagatar.in/irfan-ansari-came-to-meet-dalit-families-sitting-on-dharna-had-to-listen/46172/">धरनेपर बैठे दलित परिवारों से मिलने पहुंचे थे इरफान अंसारी, सुननी पड़ी खरी-खोटी
आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी इंसिडेंट कमांडर को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि, ऐसी परिस्थिति में आपदा के समय लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने एवं प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/">कोरोनापर सरकार फिर सख्त : स्कूल-कॉलेज, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/
https://english.lagatar.in/myanmar-beauty-queens-emotional-appeal-why-no-one-speaks-on-military-vandalism/46071/
https://english.lagatar.in/mamta-showed-the-fear-of-the-bjp-to-the-muslims-then-modi-said-if-appealed-to-unite-the-hindus-then-ec-would-have-given-notice/46101/
https://english.lagatar.in/the-stock-market-closed-with-a-slight-increase-the-sensex-strengthened-by-42-points-the-nifty-close-to-14700/46113/