सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से कराएं पालन- DGP

सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से कराएं पालन- DGP

Ranchi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. डीजीपी ने बैठक के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को केंद्र और राज्य के सरकार के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/PHQ-1024x724.jpg"

alt="" class="wp-image-50074"/>
वीडियो कांफ्रेसिंग से सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक करते झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा

आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश

बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले के एसपी,एसएसपी को निर्देश दिया कि आम लोगों को कोराना वायरस संक्रमण से बचने हेतु नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें.  उन्हें समझाने और जानबूझ कर नियमों की अनदेखी करने पर उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें.

पुलिस केंद्रों, थाना परिसर और बैरकों को सैनिटाइज कराने का निर्देश

बैठक के दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने हेतु दिए गये निर्देशों का अनुपालन कराने, पुलिस केंद्रों, थाना परिसर एवं बैरकों को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया है. इस बैठक में डीजीपी, एडीजी अभियान,  सभी रेंज के डीआईजी भी उपस्थित थे.