झारखंड के वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में 16 मई को हड़ताल

Ranchi : झारखंड में 1250 वित्तरहित हाईस्कूल, इंटर कॉलेज, संस्कृत स्कूल और मदरसा 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की मांग को लेकर 16 मई को शैक्षणिक हड़ताल पर जाएंगे. इन संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करेंगे. वित्तरहित शिक्षण संस्थानों का आरोप है कि सरकार ने डिग्री कॉलेजों को 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की राशि दे दी है, लेकिन उनके मामले में ऐसा नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि यह भेदभावपूर्ण नीति है और वे इसके खिलाफ हैं. हड़ताल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करेंगे. हड़ताल से उन संस्थाओं को मुक्त रखा गया है, जहां मूल्यांकन कार्य चल रहा है. वित्तरहित शिक्षण संस्थानों ने राज्यकर्मी के दर्जा की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने का भी निर्णय लिया है. अगली बैठक 10 जून को होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. यह भी पढ़ें : JSSC">https://lagatar.in/jssc-assistant-professor-exam-applications-of-53604-candidates-canceled/">JSSC

सहायक आचार्य परीक्षाः 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द