JPSC मेंस रिजल्ट को लेकर छात्र सत्यनारायण का अनशन समाप्त, सरकार को दी चेतावनी

Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की मेंस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग के सामने अनशन पर बैठे छात्र सत्यनारायण शुक्ला को नारियल पानी पिलाकर उनका प्रतीकात्मक अनशन समाप्त कराया. धरना स्थल पर पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि “छात्रों का आक्रोश जायज है. सरकार को उनकी पीड़ा को गंभीरता से समझना होगा. यह अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छात्रों की मांगों पर त्वरित निर्णय लेना आवश्यक है.” जेपीएससी अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र महतो ने कहा कि, हमने शांतिपूर्ण तरीके से सत्यनारायण शुक्ला का अनशन तुड़वाया, लेकिन सरकार को चेतावनी देते हैं कि यदि मई महीने के अंत तक जेपीएससी मेंस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 5 जून को न केवल जेपीएससी कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन होगा, बल्कि पूरे झारखंड में चक्का जाम किया जाएगा. युवा अब अपने भविष्य के साथ अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं. छात्रों का कहना है कि आयोग को नया चेयरमैन मिलने के बावजूद प्रक्रिया में अपेक्षित तेजी नहीं आ रही है. परिणाम में लगातार हो रही देरी उनके रोजगार और भविष्य पर संकट पैदा कर रही है. इसे भी पढ़ें -CCL">https://lagatar.in/complainant-mantu-sonis-reply-on-ccls-chandragupta-projects-allegations-being-termed-as-misleading/">CCL

के चंद्रगुप्त परियोजना पर लगे आरोपों को भ्रामक बताने पर शिकायतकर्ता मंटु सोनी का जवाब