Latehar: उपायुक्त गरिमा सिंह ने मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट लेबल पर टॉप टेन में शामिल सरस्वती विद्या मंदिर के चार छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होने उपहार भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनायें दी और उनकी हौसला अफजाई की. उपायुक्त ने कहा कि एसवीएम के छात्र व छात्राओं ने टॉप टेन में शामिल हो कर न सिर्फ अपने माता-पिता और स्कूल वरन जिले के नाम भी रौशन किया है. इससे पहले उपायुक्त ने विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार चौधरी को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. उपायुक्त ने टॉप टेन में शामिल शांभवी सुहाना (98%), नम्रता सेनगुप्ता (97.6%), जयदीप कुमार (97.6%) और अनन्या कुमारी (97.2%) एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने भी इन छात्र व छात्राओं को अपनी शुभकामनायें दी. उन्होने कहा कि नियमित अभ्यास व निरंतरता से अध्ययन करने से सफलता अवश्य मिलती है. उन्होने अन्य छात्र व छात्राओं को भी इसी प्रकार परिश्रम कर जिले का नाम रौशन करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-इंडी">https://lagatar.in/indi-alliance-is-marked-by-corruption-nepotism-and-appeasement-sudesh-mahato/">इंडी
गठबंधन की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण : सुदेश महतो [wpse_comments_template]