11 मुख्यमंत्री बदले लेकिन युवाओं का भविष्य नहीं बदला
झारखंड यूथ एशोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड बने 22 साल हो गये, लेकिन अब तक एक स्थानीय नीति- नियोजन नीति तक नहीं बन पाई है. इस बीच 11 मुख्यमंत्री बदले लेकिन युवाओं का भविष्य नहीं बदला. वर्तमान हेमंत सरकार पांच लाख युवाओं को नौकरी का वादा करके सत्ता में आयी, लेकिन आज साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद नौकरी तो छोड़िए, एक नियोजन नीति तक नहीं बना पायी है. पिछ्ले वर्ष मैट्रिक-इंटर आधारित नियोजन नीति रद्द होने के बाद से ही झारखंड के बेरोजगार छात्र आक्रोशित और आंदोलित हैं. मौके पर छात्र नेता मनोज यादव, देवेंद्र नाथ महतो, गुलाम हुसैन, सजीर अंसारी, महेश कुमार, एहतशाम अली मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें – सरयू">https://lagatar.in/saryus-letter-to-the-speaker-take-contempt-action-against-minister-banna-gupta/">सरयूका स्पीकर को पत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता पर करें सदन की अवमानना की कार्रवाई [wpse_comments_template]