NewDelhi : मोदी सरकार ने हमारे देश की सीमा, लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के साथ सौदा किया है. लोकतंत्र की हालत खस्ता है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट फिर सुर्खियों में है, वे लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.
कोरोनावायरस के हालात और वैक्सीन पर सरकार को घेर चुके स्वामी ने फिर लोकतंत्र की खस्ता हालत को लेकर एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. श्री स्वामी ने कहा, भारत में लोकतंत्र ख़स्ता हाल में, सुधारने के लिए हमने कुछ ख़ास किया भी नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक फोटो शेयर किया
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें लिखा है कि मोदी सरकार ने हमारे देश की सीमा, लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के साथ सौदा किया है. फोटो में सबसे ऊपर लिखा है लोकतंत्र के चार स्तंभ – ऐसा मीडिया जो बिना डरे सरकार से सवाल कर सके. ऐसी नयायपालिका जो संविधान को बचा कर रखे. विधायिका (सांसद और विधायक)मतदाताओं के प्रति जवाबदेह हो, लोगों के एजेंडे पर काम कर उसको सरकार द्वारा लागू कराये.
बीजेपी ने दूसरी पार्टियों के सबसे ज्यादा विधायक खरीदे
इसके नीचे लिखा है, हमारे लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति – भारतीय मीडिया स्वतंत्रता के नाम पर 142/180 रैंक पर, भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्रता पर 69/128 रैंक पर है. लिखा है कि बीजेपी ने पूरी दुनिया में दूसरी पार्टियों के सबसे ज्यादा विधायक खरीदे हैं. भारत आय में 142/180 और भुखमरी में 94/107 रैंक पर है. सरकार के खुद के आंकड़ों के अनुसार 45 साल में देश में सबसे बड़ी बेरोजगारी है.
पैसा कमजोर होता जा रहा है
इस क्रम में आगे लिखा है कि पैसा कमजोर होता जा रहा है. पेट्रोल पर टैक्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सीमा पर देश लगातार कमजोर हो रहा है. मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सीमा से समझौता किया है. बता दें कि स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर अपनी प्रतिकृया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, अगर इतनी परेशानी है और सरकार सही से काम नहीं कर रही है तो आप राज्यसभा से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? एक ने लिखा, स्वामी के अनुसार उन्हें वित्त मंत्री बना दो सब ठीक हो जायेगा. एक अन्य यूजर के अनुसार स्वामी का समय मार्गदर्शक मंडल में जाने का आ गया है