Ranchi : रांची के खेलगांव और सीएम एक्सीलेंस स्कूल बरियातू में आज से जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार (IAS) ने दीप जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट, खेल शपथ, और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को जोश से भर दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज और शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों की टीमें खेल रही हैं. अंडर-15 बालक और अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में मुकाबले हो रहे हैं. मैच लीग-कम-नॉकआउट सिस्टम से खेले जा रहे हैं और फाइनल 5 जुलाई को होगा.
अब तक के कुछ नतीजे (बालक U-15)
कांके ने ओरमांझी को 10-0 से हराया
सदर रांची ने मांडर को पेनाल्टी में 4-2 से हराया
बेरो ने राहे को पेनाल्टी में 5-4 से हराया
सेमीफाइनल में सदर रांची ने कांके को 4-3 से हराया
बालिका U-17 वर्ग में – सेमीफाइनल में बुंडू ने ओरमांझी को हराकर फाइनल में जगह बना ली