Ranchi : रांची जिले में खेल प्रतिभाओं की पहचान और हौसला बढ़ाने वाला सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट समापन गुरुवार को हुआ. बालिका अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में अनगड़ा की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बुंडू को 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रियंका कुमारी (अनगड़ा) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, बालक अंडर-15 वर्ग में कांके की टीम ने नामकुम को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. अलेश्वर मुंडा (तमाड़) को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर व अमित गोप (रातू) को उभरता हुआ खिलाड़ी का खिताब मिला.
समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. दोनों ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण-पत्र और खेल किट देकर सम्मानित किया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सुब्रतो कप जैसी प्रतियोगिताएं गांव और शहर की प्रतिभाओं को एक मंच देती हैं. इससे बच्चों में नेतृत्व और खेल भावना दोनों बढ़ती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, मेहनत और टीमवर्क सिखाते हैं. ऐसे मंच बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं. जिन टीमों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है, वे अब राज्य स्तरीय सुब्रतो कप में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी.