स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से ASTRA मिसाइल का आसमान में सफल परीक्षण

New Delhi : स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से बुधवार को अस्त्र (ASTRA) मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. अस्त्र हवा से हवा में मार करनेवाली BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल है. खबर है कि जल्द ही तेजस अस्त्र मिसाइल से लैस हो जायेगा. तेजस ने गोवा के समुद्र तट के आसमान में 20 हजार फीट की ऊंचाई से मिसाइल फायर की. डीआरडीओ ने टेस्ट पूरी तरह सफल करार दिया.                                                             ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिसाइल फायर किये जाने का वीडियो लिया गया 

बता दें कि दो सीट वाले एक अन्य तेजस विमान से मिसाइल फायर किये जाने का वीडियो लिया गया है. बताया जाता है कि एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), DRDO और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) के वैज्ञानिकों व अधिकारियों की निगरानी में टेस्ट फायर किया गया. भारत वर्तमान में हवा से हवा में मार करने वाले BVR मिसाइल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है.

तेजस  पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्थित एयरबेस पर तैनात

अस्त्र बियॉन्ड विजुअल मिसाइल है. इसकी रेंज 100 किलोमीटर से अधिक है. हवा में दो लड़ाकू विमानों के बीच लड़ाई के समय BVR मिसाइल बेहद अहम हो जाती हैं. जान लें कि जो लड़ाकू विमान अधिक दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से लैस होती है, वह दुश्मन पर भारी पड़ता है. भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान को पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्थित एयरबेस पर तैनात किया है. पाकिस्तान के किसी लड़ाकू विमान के सामने आने पर तेजस पर जिम्मेवारी होगी कि वह उसे हवा में ही नष्ट कर दे. ऐसे में अस्त्र मिसाइल का तेजस से सफल परीक्षण मायने रखता है. [wpse_comments_template]