चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल को चालू कराने की मांग को लेकर एसयूसीआई ने दिया धरना

Dilip Kumar

Chandil : चांडिल स्थित 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल को जल्द चालू कराने सहित अन्य मांगों को लेकर चांडिल सीएचसी के समक्ष एसयूसीआई ने गुरुवार को धरना दिया. मांगों में चांडिल सीएचसी में बेड बढ़ाने, कुकड़ू में ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने की मांग मुख्य हैं. धरना संबोधित करते हुए पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य लिली दास ने कहा कि पूरे देश में शिक्षा स्वास्थ्य का निजीकरण और व्यापरीकरण हो रहा है. ससे आम जनता शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं से वंचित हो रही है. इसके खिलाफ जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. सरकार को जनता को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और चिकित्सा सुविधा देनी ही होगी.

पार्टी के अनुमंडल इंचार्ज अनंत महतो ने कहा कि सभी पार्टियां पूंजीपतियों की सेवादास बनकर रह गई हैं. इसी का नतीजा है कि 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल अब तक शुरू नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एसयूसीआई जन आंदोलन में विश्वास करती है. आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सारी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाएगी. धरना में बुद्धेश्वर माझी, आशूदेव महतो, दुखनी माझी, भुजंग मछुआ, नेपाल किस्कू, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, शेफाली पोद्दार, प्रवेश गोप, प्रभात कुमार महतो, विशेश्वर महतो, धीरेन गौड़, हरेकृष्णा सूत्रधर आदि शामिल थे. अंत मेंस्वास्थ्य विभाग को मांगपत्र सौंपा गया.

यह भी पढ़ें झारखंड">https://lagatar.in/aim-to-make-jharkhand-self-reliant-in-seed-production-shilpi-neha-tirkey/">झारखंड

को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य: शिल्पी नेहा तिर्की

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3