भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सुदेश महतो ने जताया गर्व

 Ranchi :  आजसू पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया है. ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र की सुरक्षा में मील का पत्थर श्री महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र की सुरक्षा और एकता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस ऑपरेशन ने न केवल राष्ट्र-विरोधी तत्वों को सबक सिखाया, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की सैन्य ताकत और दृढ़ संकल्प को भी प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने राष्ट्र के स्वाभिमान और सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत श्री महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुशासन, साहस और राष्ट्र के प्रति निष्ठा ही हमें सशक्त और समृद्ध भारत की ओर ले जाएगी. आजसू पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना की, जिन्होंने सेना को इस तरह के जटिल और संवेदनशील अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सशक्त बनाया. देश की सुरक्षा और एकता के लिए प्रतिबद्ध है आजसू पार्टी श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रहेगी. उन्होंने झारखंड के युवाओं से अपील की कि वे भारतीय सेना के इस ऐतिहासिक ऑपरेशन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/oscc-meeting-held-at-jharkhand-police-headquarters-many-points-discussed/">झारखंड

पुलिस मुख्यालय में ओएससीसी की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा