सुगिया कोल ब्लॉक फिर होगा ऑपरेशनल, फॉरेस्ट व इंवायरमेंटल क्लीयरेंस की कवायद शुरू

Ranchi: रामगढ़ कोयला क्षेत्र में स्थित सुगिया बंद कोयला ब्लॉक को एक बार फिर से ऑपरेशनल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस कोल ब्लॉक के संचालन के लिए जेएसएमडीसी ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस और इंवायरमेंटल क्लीयरेंस के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल(आरएफपी) जारी कर दिया है. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि दो जून रखी गई है. कोयला मंत्रालय (एमओसी), भारत सरकार ने कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2014 और कोयला खान (विशेष प्रावधान) नियम, 2014 के प्रावधानों के अनुसार, 22 सितंबर, 2020 को झारखंड के रामगढ़ जिले में सुगिया कोयला ब्लॉक जेएसएमडीसी को आवंटित किया है. 2014 में आवंटन रद्द होने से पहले जेएसएमडीसी इस कोयला ब्लॉक का पूर्व आवंटी भी था. इसे भी पढ़ें -कर्नाटक">https://lagatar.in/rahul-roared-in-karnataka-said-bjp-model-is-not-for-the-poor-but-for-the-billionaires/">कर्नाटक

में गरजे राहुल, बोले-BJP मॉडल गरीबों का नहीं, अरबपतियों का है
सुगिया कोल ब्लॉक में है 2.06 मिलियन टन कोयला
सुगिया कोल ब्लॉक में 2.06 मिलियन टन कोयले का भंडार है. इस कोल ब्लॉक का क्षेत्रफल 99.17 एकड़ है. इसमें रैयती भूमि: 5.73 एकड़ है. जीएम लैंड 16.41 एकड़ और जीएम (जंगल झाड़ी) भूमि 77.03 एकड़ है. इससे पहले जेएसएमडीसी (पूर्व आवंटी के रूप में) को 2 फरवरी 2009 को कुल पट्टा क्षेत्र के लिए पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की गई थी. अब आवंटन आदेश और कोयला मंत्रालय के साथ हस्ताक्षरित आवंटन समझौते के अनुसार पर्यावरण मंजूरी को पुनः जेएसएमडीसी के नाम पर हस्तांतरित किया जाना है.
फिलहाल छह कोल ब्लॉक नीलामी के लिए चिन्हित
झारखंड के छह कोल ब्लॉक नीलामी के लिए चिन्हित किए गए हैं. इन छह कोल ब्लॉकों में कुल 3100 मिलियन टन से अधिक कोयले का भंडार है. नीलामी के लिए चिन्हित कोल ब्लॉक - बुंडू कोल ब्लॉक: हजारीबाग जिले में स्थित, कुल क्षमता 102 मिलियन टन - दुलिया कोल ब्लॉक: गोड्डा जिले में स्थित, कुल क्षमता 701 मिलियन टन - गोलमापहाड़ी सुलियाबाना कोल ब्लॉक: दुमका जिले में स्थित, कुल क्षमता 1200 मिलियन टन - कइमा कोल फील्ड: लातेहार जिले में स्थित, कुल क्षमता 500 मिलियन टन - केरेंडारी बीसी नार्थ कोल ब्लॉक: लातेहार जिले में स्थित, कुल क्षमता 600 मिलियन टन - गावा इस्ट कोल ब्लॉक: हजारीबाग जिले में स्थित, कुल क्षमता 55 मिलियन टन इसे भी पढ़ें -रांची-टाटा">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-tiger-presence-on-ranchi-tata-main-road-panic-due-to-finding-paw-marks/">रांची-टाटा

मेन रोड पर बाघ की मौजूदगी की आशंका, पंजों के निशान मिलने से हड़कंप