सुकून का सोमवार: जमशेदपुर में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव केस
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के लिए सोमवार का दिन सुकून देने वाला रहा. 6358 लोगों की कोविड जांच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है. जब जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला पकड़ में नहीं आया. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शाहिर पाल ने बताया कि यह खबर जिले के कोरोना मुक्त होने की ओर इंगित कर रहा है जो सुखद संकेत है. उन्होंने बताया कि सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत जुगसलाई स्वास्थ्य परिक्षेत्र के चार लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. आज किसी की मौत भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 26 हो गई है. अब तक जिले में 1056 लोगों की मौत हुई है.