सनी लियोनी के गर्दन में आई चोट, दर्द से जूझ रहीं एक्ट्रेस

Lagatar Desk: सनी लियोनी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था, तब भी लोग सनी लियोनी को जानते थे. सब जानते है कि सनी लियोनी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले एडल्ट स्टार रह चुकी है. उनकी फैन फोल्लोविंग शुरू से ही काफी ज़्यादा है. हालांकि वो इस इंडस्ट्री को कब का छोड़ चुकी है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी पर इसका असर नहीं पड़ा. सनी लियोनी ने अपनी फिल्मों से अपना एक नाम कमाया है. इनके फैंस अक्सर ही सोशल मीडिया प इनकी जमकर सराहना करते हैं. सनी लियोनी फैंस की चहेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दुबई एक डांस परफॉरमेंस के लिये पहुंची. जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी की गर्दन में मेडिकल बैंड बंधा दिख रहा है. और वो पंप के जरिये एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. सनी ने बताया कि उनकी गर्दन की तीन डिस्क डैमेज हो गयी है. जिसकी वजह से उनकी हालत खराब है. सनी ने कहा डॉक्टरों ने आराम करने को कहा है, लेकिन काम तो करना होगा, सबका ध्यान रखना है. बता दे कि सनी लियोनी के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ेंव्यापारियों">https://lagatar.in/bjps-support-for-indefinite-wholesale-market-bandh-traders/">व्यापारियों

के अनिश्चितकालीन होलसेल मंडी बंद को भाजपा का समर्थन
[wpse_comments_template]