तमाड़ पुलिस ने 10 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया

 Tamar : तमाड़ पुलिस ने रविवार को नशा उन्मूलन के तहत आमटाड़ और बरलंगा के विस्तृत क्षेत्र में अवैध रुप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त पहाड़ी ढलानों और खेतों पर करीब 10 एकड़ भूखण्ड पर अफीम की खेती की गयी है. इस अवैध खेती में गांव के ही दर्जनों किसान संलिप्त बताये जाते हैं. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐसे कृषकों और इनके सहयोगी आकाओं की पहचान की जा रही है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-https://lagatar.in/vicious-man-who-carried-out-the-robbery-in-mumbai-arrested-from-jamtara/">पढ़ें-

href="मुंबई">https://lagatar.in/vicious-man-who-carried-out-the-robbery-in-mumbai-arrested-from-jamtara/">मुंबई

में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर जामताड़ा से गिरफ्तार

प्रतिवर्ष की जाती है अफीम की खेती

उल्लेखनीय है कि तमाड़ थाना क्षेत्र के सुदूर गांवों में अफीम और गांजे की अवैध खेती धड़ल्ले से की जाती रही है. जिस पर स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर गुप्त सूचना मिलती रही है. लोगों का मानना है कि गांवों में अफीम और गांजे की खेती प्रतिवर्ष की जाती है. जिस पर कभी भी प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके कारण लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है. [wpse_comments_template]