तांतनगर : कुदाल से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर ओपी अतंर्गत संकोसाई में भाई पर कुदाल से जानलेवा करने के आरोपी बड़े भाई डुबलिया सावैंया को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी डुबलिया को मंगलवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि संकोसाई में डुबलिया का अपने छोटे भाई पूर्णचन्द्र सावैंया से खेतों में पानी ले जाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर गुस्साए डुबलिया ने कुदाल से भाई पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिससे पूर्णचन्द्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था. डुबलिया का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ, वह पूर्णचन्द्र पर लात-घुसे से वार करता रहा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-red-cross-society-elections-in-west-singhbhum-on-30th/">चाईबासा

: पश्चिम सिंहभूम में रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव 30 को

पत्नी ने दर्ज कराया था मामला

थोड़ी देर बाद उसे अधमरा समझ वहीं छोड़कर फरार हो गया. होश आने पर पूर्णचन्द्र किसी तरह अपने घर पहुंचा, जिसके बाद उसकी पत्नी इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले गई. जहां से पूर्णचन्द्र को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता की पत्नी लक्ष्मी सावैंया ने तांतनगर ओपी में अपने जेठ डुबलिया के खिलाफ जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया था. [wpse_comments_template]