तांतनगर : अपहरण कांड के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर ओपी क्षेत्र के खेड़ियाटांगर के सिदमासाई गांव में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर तथा ग्रामीण मुंडा की उपस्थिति में अपहरण कांड के फरार आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया है. अपहरण कांड के फरार नामजद आरोपी न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया खेड़ियाटांगर के सिदमासाई के विकास बेहरा मंझारी थाना कांड संख्या 35/22 के धारा 365/34 भादवि का नामजद आरोपी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-michael-john-auditorium-resonated-with-kishore-kumars-songs/">जमशेदपुर

: किशोर कुमार की गीतों से गूंजा माइकल जॉन ऑडिटोरियम

पुलिस बेहरा का पता लगाने में अब तक रही है नाकाम

गौरतलब है कि खेड़ियाटांगर के सिदमासाई टोला में एक ही परिवार के तीन सदस्य जगदीश रजक (75), सरदा रजक (65), राज रजक (17) 22 मई की रात को अपहरण किया गया है. अपहरण कांड के विकास बेहरा नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मंझारी थाना में केस दर्ज हुई थी. कांड के बाद से आरोपी बेहरा फरार चल था. पुलिस ने काफी जगहों पर छापेमारी की, पुलिस बेहरा का पता लगाने में अब तक रही है नाकाम. मामले को लेकर परिजनों ने जिला मुख्यालय गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन किया था, मामले में डीजीपी व मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया था.
[wpse_comments_template]