तेजस्वी को याद रखना चाहिए मेरा बाप सजायाफ्ता नहीं हैः बचौल

Patna: जब से बाबा बागेश्वर ने बिहार में कथा वाचन को लेकर दौरा शुरू किया है तब से वे विरोधियों के निशाने पर हैं. इस बीच बाबा ने हिंदू राष्ट्र की बात कहकर इस बहस को और बढ़ा दिया. वहीं भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बाबा की बात का समर्थन कर इस बहस को और हवा दे दी है. बचौल ने विधानमंडल परिसर में कहा कि बिहार में हिंदू राज है. देख सकते हैं. यहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सब हिंदू है. अब देश का पहला हिंदू राज्य भी बिहार बनेगा. बता दें कि बचौल मधुबनी जिले के बिस्फी सीट से भाजपा के विधायक हैं.

मेरा बाप चारा चोर नहीं थाः बचौल

हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जब हिंदू मुसलमान का बंटवारा हुआ था, तब से ही भारत हिंदू राष्ट्र है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातनी को एकजुट करने आए हैं. होली को लेकर भी बचौल ने कहा था कि होली पर मुसलमानों को घर में रहना चाहिए. उनके इस बयान का विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कहा था कि `बचौल या उसके बाप का राज है क्या? तेजस्वी की इस टिप्पणी पर बचौल ने करारा जवाब दिया था. कहा कि तेजस्वी को याद रखना चाहिए कि मेरा बाप सजायाफ्ता नहीं है. मेरा बाप चारा चोर नहीं था. ना ही पशुओं का चारा खाया है. यह बात विरोधियों को अच्छी तरह समझनी चाहिए. इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-modi-government-has-established-peace-in-north-east-talked-about-setting-up-a-semiconductor-plant-worth-rs-2700-crore-in-assam/">अमित

शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3