SIR ड्राइव से नाराज तेजस्वी यादव ने कहा, कर सकते हैं बिहार चुनाव का बहिष्कार

 Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार पर बयान देकर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.   बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव नेकहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होते हैं, तो बहिष्कार भी एक विकल्प हो सकता है.  

 

 

तेजस्वी यादव ने SIR (Special Intensive Revision) को लेकर  नाराज होते हुए कहा कि अब सरकार वोटर चुन रही है, न कि वोटर सरकार. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां आपस में चर्चा कर सकती हैं. 

 

 
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करने के क्रम में कहा कि हम चुनाव  बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. कहा कि वे देखेंगे कि जनता क्या चाहती है. देखेंगे कि बाकी पार्टियों की क्या राय है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब ईमानदारी से चुनाव नहीं करवाया जा रहा है, तो चुनाव क्यों करवाया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि  भाजपा को एक्सटेंशन दे दिया जाये.  

 

 
तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि बिहार में चुनाव होने जा रहा है तो इसी बीच अचानक  इतना बड़ा ड्राइव चला दिया गया.कहा कि पहले वोटर्स सरकार को चुनते थे, लेकिन अब सरकार वोटर्स चुन रही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.