तेजस्वी की प्रमुख मांगें : अर्धसैनिक बलों के शहीदों को `बैटल कैजुअल्टी` घोषित किया जाए, ताकि उनके परिजनों को सेना के शहीदों के समान मुआवजा और सुविधाएं मिल सकें. सरकारी नौकरी, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा में समानता सुनिश्चित की जाए. Liberalised Pension Scheme को अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के लिए स्वतः लागू किया जाए. ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना का लाभ समान परिस्थितियों में तैनात अर्धसैनिक बलों को भी दिया जाए.तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ संवैधानिक नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है कि जो जवान देश की रक्षा में बराबरी से खड़े हैं, उन्हें भी बराबरी का सम्मान दिया जाए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में त्वरित और ठोस कदम उठाने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : बाढ़">https://lagatar.in/bihar-government-on-alert-regarding-possible-flood-cm-nitish-holds-review-meeting-with-officials/">बाढ़
से निपटने को तैयार बिहार, CM नीतीश ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की