Patna: अगले साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही है. तेजस्वी के इस वादे पर जदयू ने तंज कसा है. नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की माई बहिन मान योजना, योजना कम गाली ज्यादा लगती है. पता नहीं कौन उनको यह सब विचार देता है. और ये सब अभी ही याद आता है चुनाव से पहले. कहा कि तेजस्वी जब सरकार में थे तब उनको अपना बात रखनी चाहिए थी. वे उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं. लेकिन अब वे ये बातें कर रहे हैं. बता दें कि सुमित चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. सुमित के इस बयान पर राजद ने जोरदार पलटवार किया. राजद के राज्यसभा संसद मनोज झा ने सुमित सिंह की भाषा पर आपत्ति जतायी. कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव के कमिटमेंट माई बहिन मान योजना पर बड़ी अशोभनीय टिपण्णी की है. उनको गाली लगेगी ही योजना. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी सोच समझ में सबके प्रति ऐसी ही भावना है. सामाजिक परिवर्तन के बदलाव माई बहिन मान योजना अगर आपको गाली जैसा साउंड करता हो तो आपको ईश्वर सद्बुद्धि दे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">
कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत