Dumka: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. ये लूट की घटना बासुकीनाथ पानी टंकी के पास सदाशिव कुटीर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद पर हुई है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पंकज कुमार मण्डल ने बताया कि, बदमास काले रंग की गाड़ी से आए थे. उसमें से एक व्यक्ति कैश (नगद) निकालने के लिए कहने लागा. तभी दूसरे ने कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी. और एसबीआई ग्राहक सेवा केंद में रखे करीब दस हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://english.lagatar.in/scrap-stolen-from-bokaro-steel-plant-two-youth-arrested-with-45-kg-copper/47495/">बोकारो
इस्पात संयंत्र से स्क्रैप की चोरी, 45 किलोग्राम कॉपर के साथ दो युवक गिरफ्तार
ग्राहक सेवा केंद के संचालक ने घटना की दी जानकारी
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद के संचालक पंकज ने बताया कि कैश करीब दस हजार के आसपास रहा होगा. साथ ही लुटेरों ने अपने साथ लैपटॉप, बैग, पैसा ओर मोबाइल भी ले गये. दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का महौल है. आपको बता दें कि बासुकीनाथ मन्दिर में सालोंभर श्रद्धालु दूर दराज से आते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामला की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-10-lakh-extortion-demand-from-sundaram-steel-five-nominated-including-former-zip-member/47512/">बोकारो:
सुंदरम स्टील से 10 लाख की रंगदारी की मांग, पूर्व जिप सदस्य समेत 5 नामजद