मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी
कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी ईडी ने ली जानकारी
संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम से ईडी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की. इस दौरान दोनों से रुपयों के स्रोत के बारे में पूछताछ की. दोनों से पूछा गया कि कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने यह स्वीकारा है कि उन्हें किन लोगों ने किस एवज में रुपये दिए थे. जहांगीर ने बताया है कि वह स्कूटी से भी कई लोगों के पास रुपये लेने गया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी. कमीशन में हिस्सा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जानकारी ईडी को मिली है. ईडी जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग के कुछ इंजीनियर को भी समन करने की तैयारी में है. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-caught-a-criminal-from-uttar-pradesh-with-a-reward-rs-50-thousand-he-was-wanted-in-many-cases/">देवघरपुलिस ने उत्तर प्रदेश के 50 हजार इनामी अपराधी को दबोचा, कई मामलों में था वांछित [wpse_comments_template]