Ranchi : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वर्तमान वाइस चांसलर प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल मंगलवार यानी 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है. राज्यपाल ने हजारीबाग के उपायुक्त को अंतरिम कुलपति के तौर पर चार्ज संभालने का आदेश जारी किया है. हजारीबाग के डीसी एक सितंबर 2021 से लेकर अगले नियमित कुलपति की नियुक्ति तक इस चार्ज में रहेंगे. राजभवन से अंडर सेक्रेटरी सुबोध कुमार ने इससे संबंधित नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/governor1.jpg"
alt="" width="720" height="957" /> इसे भी पढ़ें-
जाने-माने">https://lagatar.in/renowned-bengali-writer-buddhadev-guhal-passed-away-mourning-the-literary-and-cultural-world/">जाने-माने
बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन, साहित्य और सांस्कृतिक जगत में शोक पसरा तीन महीने का एक्सटेंशन पहले ही मिल चुका था
गौरतलब है कि वर्तमान वीसी प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मई 2021 को ही समाप्त हो गया था. लेकिन कोरोना काल के कारण उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. इस दौरान नये कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जानी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस अवधि में नये कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी. अब 31 अगस्त को उनके एक्सटेंशन की समयावधि भी समाप्त हो रही है. इसी संदर्भ में राजभवन की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. [wpse_comments_template]