भारतीय मिसाइल हमले में आतंकी सरगना मसूद अजहर के पूरे परिवार का खात्मा

Islamabad :  भारत के मिसाइल हमले में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य, उसके समूह के चार आतंकियों सहित उसके 14 करीबी लोग  मारे गये हैं. जान लें कि ऑपरेशन सिंदूर  के तहत भारतीय सेना ने आज बुधवार तड़के पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर चार मिसाइल दागी. खबर है कि इस हमले में इमारत पूरी तरह जमीनदोज हो गयी और मसूद अजहर के परिवार के सभी लोग मारे गये. मसूद अजहर ने आज सुबह बयान जारी कर कहा कि उसके परिवार के लोग मारे गये हैं. मसूद ने अपने परिवार के लोगों की मौत पर रोते हुए कहा कि अगर वह भी मर जाता तो अच्छा रहता. खबर है कि भारत के मिसाइल हमले में मरने वालों में अजहर की बड़ी बहन,  उसका पति, अजहर का भतीजा, उसकी पत्नी, एक भतीजी सहित उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं. साथ ही जैश से जुड़े अजहर के चार नजदीकी आतंकी भी मारे गये हैं. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार बहावलपुर के मसूद अजहर के मदरसे मरकज सुभानअल्लाह पर चार मिसाइलें दागी गयी. इससे अजहर के पूरे परिवार का खात्मा हो गया. सूत्रों के अनुसार इस परिसर का इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेडवक्वार्टर के रूप में किया जाता था.

बता दें कि बहावलपुर स्थित इसी परिसर में जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर सहित अन्य आतंकियों के घर भी है खबर है कि बहावलपुर स्थित  मदरसा परिसर में तीन दशक से आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती था. इसी मदरसे में 600 से ज्यादा युवाओं को आतंक की ट्रेनिंग दिये जाने का दावा किया जाता है. एक बात और कि मसूद अजहर और अन्य आतंकी सगरना यहां उन्माद फैलाने वाले भाषण देते थे. इसे भी पढ़ें :ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-india-attacked-21-terrorist-hideouts-at-9-places-in-25-minutes/">ऑपरेशन

सिंदूर : 25 मिनट की एयर स्टाइक, 9 जगहों पर 21 आतंकी कैंप तबाह