से जुड़े अर्थशास्त्री का आकलन, 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी रहेगी
कई जगहों पर आन-बान-शान से फहाराया तिरंगा
इधर केरेडारी प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के साथ अन्य कई जगहों पर आन, बान और शान के साथ राष्टीय झंडा फहराया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, थाने में थाना प्रभारी साधन चन्द्र गोराई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बिक्रम कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, बीआरसी भवन परिसर में बीइईओ चंद्रशेखर भारती, पीडीपीएस गोदमा परिसर में एमओ रवि राज, सिंगल विंडो कार्यालय में बीएओ अनुज कुमार, महारत्न एनटीपीसी की अधीन कार्य कर रही रित्विक ऑफिस में प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रिजवान शरीफ, मध्य विद्यालय पेटो में रामेश्वर राम, उच्च विद्यालय गर्रीकला में प्रिंसिपल राम जीवन कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में प्रधानाध्यापक बालेश्वर राणा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सयाल में प्रधानाध्यपक महेश राम, जोरदाग में भुनेश्वर राम, बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी परिसर में दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद अनिता सिंह, आजसू पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, संबंधित पंचायत सचिवालय में मुखिया आदि ने झंडोत्तोलन किया. इसे भी पढ़ें: नहीं">https://lagatar.in/health-departments-problems-are-not-reducing-chos-across-the-state-surrounded-the-campaign-directors-office/">नहींकम हो रही है स्वास्थ विभाग की मुश्किलें… राज्यभर के सीएचओ ने घेरा अभियान निदेशक कार्यालय [wpse_comments_template]