दर्शकों की चहेती अनुपमां भी हुई कोरोना पॉजिटिव, अलग अंदाज में किया बर्थडे सेलीब्रेट

LagatarDesk: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार

आ रही हैं. अब टेलीविजन की सबसे चहेती एक्ट्रेस अनुपमां यानी Rupali Ganguli भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. फिलहाल Rupali ने खुद को होम क्वारंटीन किया हुआ है. एक्ट्रेस के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं. यह Rupali का 44 वां बर्थडे है और वे अपनी फैमिली से दूर हैं. बर्थडे पर Rupali ने अपने पूरे परिवार को काफी मिस किया. इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस">https://english.lagatar.in/actress-bhumi-pednekar-also-became-corona-positive-alia-bhatts-health-has-improved/45553/">एक्ट्रेस

Bhumi Pednekar भी हुई कोरोना पॉजिटिव, Alia Bhatt की तबीयत में आया सुघार

प्लानिंग के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

एक्ट्रेस अपने जन्मदिन को परिवार और बेटे के साथ मनाना चाहती थी. लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से ये पॉसिबल नहीं हो पाया. वैसे भी कोरोना होने की वजह से Rupali Ganguli अपना घर छोड़ एक दूसरे अपार्टमेंट में अकेले रह रही हैं. घर पर उनका एक बेटा और पति हैं. ऐसे में Rupali के लिए अपने परिवार को मिस करना लाजमी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने भी अपने जन्मदिन को बेटे के साथ सेलिब्रेट करने के लिए खास प्लानिंग की थी. अपार्टमेंट के अंदर से ही उन्होंने अपने बेटे को देखा. साथ ही उन्होंने केक का इंजताम भी कराया था. उनके बेटे ने केक कट किया. वहीं Rupali Ganguli अपने कोविड पॉजिटीव होने से वे काफी दुखी हैं.
https://www.instagram.com/reel/CNSTsU3BPx9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CNSTsU3BPx9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दर्शकों को भा रहा है अनुपमां का किरदार

अनुपमां सीरियल में Rupali ने एक आम भारतीय महिला की किरदार निभाया है. अनुपमां के लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं हैं. इसके साथ ही वह सीरियल में अपनी पहचान तलाशती नजर आ रही हैं. इस सीरियल में Rupali के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसे भी पढ़ें: इम्युनिटी">https://english.lagatar.in/fiber-is-the-best-source-of-protein-chia-seed-know-its-benefits/45906/">इम्युनिटी

को बूस्ट करने का सबसे अच्छा स्रोत है Chia Seeds, जानें इसके फायदे
https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/anupama3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Jacquline और Nushrat ने भी खुद को किया आइसोलेट

बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. Akshay के बाद फिल्म के सेट पर मौजूद सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसमें 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/nushrat.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फिल्म `राम सेतु` के क्रिएटिव डायरेक्टर Chandraprakash Dwivedi ने भी कोरोना टेस्ट करवाया था. क्योंकि वह भी मड आइलैंड पर Akshay के साथ थे. हालांकि उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. फिल्म की दोनों अभिनेत्रियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. Jacquline और Nushrat भी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इसलिए शुरुआती सावधानी बरतते हुए दोनों ने खुद को आइसोलेट किया है. https://english.lagatar.in/crypto-currencies-market-cap-reaches-2-billion-dollars-bitcoin-worth-59-thousand-dollars/45942/

https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/

https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/